मेरी बहन अपनी पोती को बगल वाली सीट पर बिठा कर कार चला रही थी।
मेरी बहन को अच्छे मूड में देखकर उसकी पोती ने पूछा,“ दादी, क्या दादाजी उम्र में आपसे बड़े हैं?”
मेरी बहन को अपने बारे में ऐसी तारीफ सुनना काफी अच्छा लगा। उसने अपनी पोती को जवाब दिया, “हां कुछ साल बड़े हैं।”
पर उसने पोती से सवाल किया, “पर तुमने यह क्यों पूछा?”
“इसलिए कि उनकी मूंछें आपकी मूछों से लंबी है।”
No comments:
Post a Comment